...

7 views

परछाई से बात .....
अपनी परछाई से बात करते हैं ।
जो करने की हिम्मत कभी ना हुई ,
उसे करने की हिम्मत फिर एक बार करते है ।

कुछ उसकी सुनते है,कुछ अपनी सुनाते है। ,
अपने बारे में उससे खुद को थोड़ा ओर
जानते है।
अपनी परछाई से बात करते है।

पूछते है उससे की कहा रह गई कमी
हमारी कोशिशों में ,
वहीं कोशिश फिर एक बार खुद के लिए दोहराते है ,
अपनी परछाई से बात करते है ।

परछाई जो कभी साथ नहीं छोड़ती है ,
उसे खुद के क़रीब थोड़ा ओर लाते है ,
अपनी परछाई से बात करते है।