...

2 views

🖤थक सा गया हूं। 🖤
क्या करूं अब थक सा गया हूं ,
जिंदगी के सफर में रुक सा गया हूं।
हां मुझे आज भी है तुमसे मिलना,
क्या करूं पर रास्ता भूल सा गया हूं।
नाराज नहीं हूं तुमसे आज मैं,
क्या करूं पर पत्थर सा हो गया हूं।
हां आज नहीं करता बात करने का मन मुझे,
क्या करूं उस पल से डर सा गया।
क्या करूं अब थक सा गया हूं ,
जिंदगी के सफर में रुक सा गया हूं।
हां अब नहीं करता मन तुम्हारे पीछे जाने का,
क्या करूं अब खुद से डर सा गया हूं।
कोशिश करता हूं आज भी तुम्हारे बिन रहने का,
क्या करूं पर खुद से हार सा गया हूं।
क्या करूं अब थक सा गया हूं ,
जिंदगी के सफर में रुक सा गया हूं।
इंतजार करता हूं आज भी मैं तुम्हारा,
पर बताना आज भी भूल सा गया हूं।
नहीं चाहिए तुमसे मुझे और कुछ भी,
हां मांगने से अब डर सा गया हूं।
क्या करूं अब थक सा गया हूं ,
जिंदगी के सफर में रुक सा गया हूं।

© -अमन2918