तनाव भरे जीवन में भी हाथ थाम लेता.....
#थामतेरहना
जिंदगी के उफनते गहरे समुंदर में,
तनाव भरे ज्वार जब अहम के साहिल से टकराते है।
हाथ जो मेरा थामा था तूने विश्वास से,
अब तो वही विश्वास की नाव डगमगाते है।
सोची हो जाएंगे आसान संग तेरे सफर जिंदगी का,
उम्मीद कहाँ था की तूफान भरे जीवन...
जिंदगी के उफनते गहरे समुंदर में,
तनाव भरे ज्वार जब अहम के साहिल से टकराते है।
हाथ जो मेरा थामा था तूने विश्वास से,
अब तो वही विश्वास की नाव डगमगाते है।
सोची हो जाएंगे आसान संग तेरे सफर जिंदगी का,
उम्मीद कहाँ था की तूफान भरे जीवन...