...

3 views

जन्म- जन्म का साथ
23 वर्षों से, साथ मिलता रहा तेरा,
आशा है इसी तरह, जन्मो जन्मो तक साथ मिलता रहे तेरा।
अर्धांगिनी बनाकर, पलकों पर बिठाया,
जीवन में प्रेम का अहसास कराया,
रूठ जाने पर, मिन्नतें कर मनाया,
जीवन के हर रंगों से, मित्रता कराया।
इसी तरह,
हर जन्म में,
तेरा साथ यूं ही मिलता रहे।
जन्मो जन्मो तक,
प्रेम अपना पनपता रहे।
एक दूसरे की परछाई बन,
साथ यूं ही चलते रहे।
जन्मो जन्मो तक,
तेरा साथ यूं ही मिलता रहे।
हर जन्म में तेरा ही हाथ और साथ,
मुझे मिलता रहे।
डॉ. अनीता शरण।