...

5 views

◆ दावा ◆
तुम मुझसे प्यार करने का दावा करते हो ;

लेकिन कुछ दिनों में मुझे उतना ,,
मजा नहीं आएगा ,,
कुछ दिनों में सभी चुटकुले गायब हो ,,
जाएंगे मेरे पास से ,,

कुछ दिनों में मैं सिर्फ निराशा का एक बड़ा गोला ,,
बन जाऊंगा मैं ,,

उदासी के समंदर में तैरते हुए
बिना किसी कारण के ;

तो इससे पहले कि तुम मुझसे प्यार करने का दावा करो

फिर से विचार करना ,,

'क्योंकि तुम्हें करना होगा
" प्रेम। "

मुझसे उन दिनों में भी !!


© निग्रह अहम् (मुक्तक )