...

20 views

क्या देगा...🌹🌹✍️✍️ (गजल)
दर्द ,प्यार, जख्म, जाम क्या देगा
बता दे सबको खुलेआम क्या देगा

उसने ही तो तोड़ा है मेरे दिल को
फिर वो मुझको आराम क्या देगा

तुम्हारे चरणों का दास है 'सत्या'
प्यार के सिवा ये गुलाम क्या देगा

जिसे वफा के बारे में नहीं मालूम
वो मेरे दिल का सही दाम क्या देगा

मेरी सूरत से नफरत है जिसे यार
वो मेरे सलाम का सलाम क्या देगा

अपनी सफलता पे मुस्कुरा लिया करो
कोई इससे बेशकीमती ईनाम क्या देगा



© Shaayar Satya