...

7 views

LIFE- ज़िंदगी
सोचता हूं क्या है यह life,
मिली मुझे क्या as a God's choice |

अगर हां, तो क्या सब मेरे जीवन में पहले से planned,
फिर तो मेरी जिंदगी है in someone another's handl

ऐसा है तो हम हुए God's child,
फिर हम भी हुए God indeed

लेकिन फिर हम जो सोचते,
होता क्यों नहीं बिलकुल वैसा हंसते हंसते।

अगर ऐसा नहीं, तो क्या यह जिंदगी मुझे मिली है from my parents,
फिर तो मेरे लिए वही हुए मेरे Jesus, Allah, God in all formats।

फिर सवाल है आता,
उनका क्या जिनका इस दुनिया में कोई नहीं होता।

क्या उनका भगवान है गया मर,
फिर लोग क्यों कहते भगवान है अमर ।

फिर मैंने थोडा और सोचा,
तब जाकर मुझे पता चला, God, Allah ऐसा कुछ नहीं होता, यह सब हमने बना बुनाया बोझा।

हरजगह, हरचीज में है, बस एक प्रकार की ऊर्जा,
यह कह रहा है मेरा तजुर्बा ।

उस ऊर्जा का किसलिए, कैसे, किस प्रकार से करना प्रयोग,
यह सारा निर्भय करता दोस्तों अपने आप पर।

फिर होते क्यों धर्म, जात के नाम पर दंगे,
सबको समझना चाहिए यह सब है दुष्ट लोगों के लिए हम को आपस में लड़ाने के फंदे ।

हमको मिली है यह जिंदगी,
कुछ करने अतरंगी,
तो क्यों ना हम अपने कर्म से बनादे यह दुनिया सतरंगी ।

© Rohit