...

23 views

रहने दिया
#रहने-दिया
जो छूटा जहां उसको वही रहने दिया,
सोचा नहीं जो हुआ उसे होने दिया;
थम जाएं ऐसों से ख़ुद न मिलने दिया,
कोई रुका नहीं हमने रुकने नहीं दिया,
कोई हमे अपना बना सके ऐसा खुद को बनाया नहीं,
चलते रहे कभी रुकने सोचा नहीं जो हुआ होने दिया,
सुख में खुश हुए नहीं दुख में खुद को रोने नहीं दिया,
अकेला सबने किया हमे, फिर भी खुद को टूटने ना दिया,
सबने बहुत कुछ कहा लेकिन सहन होने दिया,
बस जिंदगी बहुत हुआ अब, अब तो हमे मुस्कराने दे,
अब सब कुछ रब पर छोड़ दिया, जो होगा होने दिया। ।

Related Stories