...

12 views

मां
साथ मेरे हर पल है मां।
तू ही तो सम्बल है मां।
विपदा कोई आये तो,
लगती अगल-बगल है मां।
तेरी इक हुंकार से डर,
भागे है सब अरिदल मां।
हम कीचड़ तड़ाग के हैं,
तू सरसिज शतदल है मां।
पुष्प सुवासित हैं तुझसे,
तू उनका परिमल है मां।
दूर-दूर बस रेत जहां
मरुथल में शाद्वल है मां।...