...

19 views

अकेली हूं सफ़र में
मंज़िल को पाने की चाह में
खुद की खोज में
निकल चुकी हूं घर से
चल पड़ी हूं डगर में

अकेली हूं मैं सफ़र में...

एक अजीब सी मायाजाल में
फंस चुकी हूं मगर मैं
हार मान जाऊं या धैर्य रखूं
क्या मैं करूं??

अकेली हूं मैं सफ़र में...

मंज़िल पास तो नहीं है
मुझे फिर भी तलाश है
हासिल कर ही लूंगी मैं, मुझे विश्वास है
क्या हुआ अगर???

अकेली हूं मैं सफ़र में...

@kalyani