...

4 views

सांसे...
इस दुनिया में जन्म लेते समय इंसान का
कोई नाम नहीं होता
मात्र सांसे होती है कोमल सी
मगर मृत्यु के समय नाम जरूर होता है
पर सांसे नहीं होती है
इन्हीं सांसो और नाम के बीच
की यात्रा को ही हम सब जीवन कहते हैं
जिसे सवारते सवारते हम ज़िंदगी की
आखरी मंजिल तक पहूच जाते है
और एक दिन सब को अलविदा कह जाते है...✍
jaswinder chahal
13/5/2024
© All Rights Reserved