...

15 views

एक दूजे के लिए
गुजर गए दिन बीत गई रातें
तुम्हें याद करके आज फिर भीग गई ये आंखें
आज फिर याद आई तुम्हारी कही हुई सारी बातें
हमारी मुलाकाते, मुस्कुराहटें और फोन पर बिताई वह सारी रातें
फासले तो हमेशा थे....मगर दिल हमेशा पास थे
तन्हाइयों में भी हम हमेशा साथ थे
दूर होकर भी हम बहुत पास थे
वक्त यह कैसा आज आया है
फिर से अजनबी इसने हमें बनाया है
अलग हुए हैं हम इस बार हमेशा के लिए
शायद बने ही नहीं हम तुम एक दूजे के लिए

© Megha

#firstlove #heartbreak