...

4 views

नामुकम्मल मैं ! / Incomplete I !
मैं ठीक से अच्छा बना अच्छे से बेहतर भी,
पर हाथ ना आया तो वो एक तेरा नाम !
बेशक तू काबिले तारीफ ही था,
यूँही पाया जाने वाला नहीं था !
तू नसीब था उसका जो तेरे ही तरह बेमिसाल था !
मेने सदक़े किए तेरे ,
दीदार को तेरे इंतज़ार में रहा बरसों !
नामुकम्मल मैं ,
तुझमे मुकम्मल होने के झूठे ख्वाबों में रहा !
तन्हाइयों में बसर किए दिन के उजाले,
रातों को तेरी यादों के नाम किया !
मैं भटकता मुसाफ़िर रहा,
कुर्बत में तेरे ना रहा मैं!
मेने अपनी तमाम उम्र नाम करदी तेरे,
तू फिर भी मुझे ईद का चांद रहा !


I went from being good to being better and being better to best,
What I don't get is that one your name.
Of course you were admirable,
Wasn't found just like that.
You were blessed with someone who was as unique as you.
I did charity for you,
I've been waiting to see you for years.
Imperfect I,
I lived in false dreams of being complete in you.
Daylight spent in loneliness,
Spent the nights in the name of your memories.
I remained a wandering traveler,
I am no longer in your care.
I have dedicated my whole life to you,
You are still the moon of Eid for me.

© aaru