...

13 views

मैं तुम्हे लिखूं भी तो क्या लिखूं !
बैठे बैठे मुझे एक खयाल आया,
.
.
आज क्यों ना हम दोनो के बारे में कुछ लिखूं !
पर मसला ये है की मैं लिखूं भी तो क्या लिखूं ?
.
.
पहले थोड़ा सा तुम्हे लिखूं,
फिर थोड़ा सा खुद को लिखूं
जो रिश्तों को दिल से निभाए
मै तो तुम्हे दोस्ती की मिसाल लिखूं ,

मै तुम्हे अपना सवाल लिखूं
मै तुम्हे ही अपना जवाब लिखूं
तुम्हे अपनी कहानी लिखूं
मै तुम्हे ही उसका सार लिखूं
मै तुम्हे अपना जज्बात लिखूं
तुम्हे ही मै अपना ख्वाब लिखूं
तुम्हे ही अपनी शान लिखूं
तुम्हे ही अपनी...