...

9 views

ए दिल तू आगे बढ़ जा।।
ए दिल तू आगे बढ़ जा ,
अब तो थोड़ा तू भी संभल जा ।
उसका वापिस आना तेरा एक ख़्वाब है ,
तेरे ख़्वाब तोड़ने वाला तो वो
वैसे भी बादशाह है ।
वो खुश है अपनी दुनिया में आगे बढ़ कर ,
ऐ दिल तू भी आगे बढ़ जा ।
वो नहीं है ज़िन्दगी में अब तेरी ,
क्यों फिर तुझे उसी की प्यास है ।
वो जीना सीख गया तेरे बिन ,
तू भी फिर से जीना सीख जा ,
ए दिल तू भी आगे बढ़ जा ।
कब तक उसकी यादों के सहारे जिएगा ,
कब तक रात रात भर जागेगा ।
वो भूल गया अब तुझे , तू भी अब भूल जा ,
ए दिल तू भी आगे बढ़ जा ।
एक बार फिर कोशिश कर जीने की ,
ख़्वाब देखने की,
प्यार करने की , फिर से मुस्कुराने की ,
ऐसे मत भिखर उसकी यादों में तड़प कर ,
वो सिर्फ बिता हुआ कल था तेरा ,
अब अपना आज यूं मत खराब कर ,
उसे अब भूल जा , वो बढ़ गया आगे ,
ऐ दिल तू भी आगे बढ़ जा ।।