...

3 views

जिंदगी
सब पाकर फिर खो जाना है
आख़िर तो मिट्टी हो जाना है

कल झगड़े आज गले मिलो
फिजूल मन में बैर बसाना है

उतार चढ़ाव ओर सुख दुख
ज़िन्दगी का ताना बाना है

वक्त साथ नहीं तेरे तो क्या
तू खुद ही एक ज़माना है
© Vinisha Dang