...

16 views

लगता तो नहीं !!💝
लगता तो नहीं , तुमसे अब बात हो ,
तुमसे कभी मुलाकात हो ।
लगता तो नहीं ,वो पल वापस हो ,
वो दर्द कम हो ।
लगता तो नहीं ,भूल जाना मुमकिन हो ,
आगे बढ़ जाना आसान हो ।
लगता तो नहीं , सब पहले जैसा दुबारा हो ,
सब किस्मत में अच्छा हो ।
लगता तो नहीं ,वक़्त हमारे साथ हो ,
वक़्त हमारे नाम हो ।
लगता तो नहीं , हम फिर कभी साथ हो ,
हम फिर एक मिसाल हो ।

@ashmita18 ✍️