...

6 views

तुझपे प्यार आया
तेरी जुल्फें टकराए कंधों से मेरे
तेरे हिज्र में मुझे ये ख्याल आया

अब कोई सवाल बाकी नही
तुझे देखने सारे काम टाल आया

अब तुम ही मुँह मोड़ लोगे
तो इश्क़ किससे करेंगे

अभी तो झगड़े थे हम-तुम
देखो न फिर प्यार आया

......

इस दफ़ा बेशुमार आया
हल्का-हल्का बुखार आया

नज़्म-नज़्म नसों में चढ़ी
शायर बड़ा कमाल आया


© Karan