...

16 views

तेरी तक़दीर के पन्नों पर तु ही लिखने वाला हैं
तेरी तक़दीर के पन्नों पर तु ही लिखने वाला हैं
अपनी हार का सबब ख़ुद तु बनने वाला हैं
सब कुछ किस्मत पर छोड़ देना कायरों की निशानी
पाना कुछ चाहें वो मेहनत से हासिल करने वाला हैं
डर से डर कर कब तक छुपा तु रहेगा ओ मुसाफ़िर
ज़िंदगी का उसूल ये कि हर कोई इक दिन मरने वाला हैं
पर जो इस हकीकत से रूबरू रहता
वो ये देखें की वो जीतें जी क्या करनें वाला हैं
हार आतीं हैं पर कुछ सीखा कर...