...

1 views

बस मुझे तो तेरा साथ चाहिए।।
वो कहती की कलम से लिखडाल प्रेम अपना मुझपे
बातों में तुम्हारी एक ऐसा सुनहरा जज़्बात चाहिए
अरे लिख दूं पूरी जिंदगी तुझपे
बस मुझे तो तेरा साथ चाहिए।
और चल दूं मुश्किल पगडंडियों पर भी प्रेम से
बस हाथों में तेरा हाथ चाहिए।।
लिख रहा पहली बार कुछ तुझपे
इसका ना ही मुझे कोई एतबार चाहिए
और ना ही मुझे तुझ बिन विहीन वो संसार चाहिए।
चाहता हूं बस की...