...

6 views

इस तरह तुम मिले
इश्क़ में गुलाब उगाए थे मैंने
सब्र में बेइंतेहा काँटे मिले

बेफिक्री से मैंने चाहा था उनको
इश्क़ में बेपरवाह कोई और हाथ थामे मिले

लगता नही दिल अब किसी पर
अब हर चेहरे मेरे आजमायें मिले

चेहरे की नुमाईश से बात बढ़ी
खोखले दिल से मुस्कुराते मिले

किसी के सब्र का बाँध टूटा
तो किसी और को चाहते मिले

तुम नही तो कोई और सही
इश्क़ को लक्ष्य बनाते मिले

मजाक बन गया ये एहसास - ए - मोहब्बत
"करण" बताये पसन्द का बनो तो ठुकराते मिले


© Karan