...

5 views

ओर्ट क्लाउड
मैं सौर मंडल के आखरी छोर,
ओर्ट क्लाउड की एक वस्तु हूँ,
जो अत्यधिक विलक्षण अंडाकार
कक्षा में सूर्य का चक्कर लगाता हूँ,
आंतरिक सौर मंडल की एक बार
परिक्रमा करने में हजारों साल लगते हैं
और इस बार आंतरिक सौर मंडल से
वापसी पर कक्षीय प्रक्षेपवक्र के कारण
बृहस्पति से टकरा जाऊँगा...

जान मेरी,
इस बार जब मैं तुम्हारे पास से
गुज़रुँ तो मुझ को थाम लेना...


© अजयवीर सिंह वर्मा 'क़फ़स'

I am an object from Oort cloud
the farthest point of solar system,
having higly eccentric oval orbit around
the sun, it takes thousands of years
to orbit inner solar system once and
on way back this time due orbital
trejectory going to crash into Jupitor.

जान मेरी,
इस बार जब मैं तुम्हारे पास से
गुज़रुँ तो मुझ को थाम लेना...
--------

#AjayvirSinghVermaKAFAS #WritcoQuote
#poetry #LifeQuite #writcoapp #love #quote #life #Shayari #Hindi