...

10 views

तेरी यादों का आना अब जिंदगी में बहुत कम रहेगा।।
तु शौक से छोड़ जा मुझे,
अब ना कोई गम रहेगा,
तेरी यादों का आना अब ज़िन्दगी में बहुत कम रहेगा...

तु जिस हालात पर
छोड़ गया है ना मुझे,
एक दिन उस हालात पर
तु भी खड़ा होगा,
तेरी यादों का आना
अब ज़िन्दगी में
बहुत कम रहेगा......

तेरी हर गलती का एहसास
अब तुझे मेरा खुदा ही देगा, तेरी यादों का आना अब ज़िन्दगी में बहुत कम रहेगा.....

तू मेरी मोहब्बत के लिए तड़पे,
अब यही दुआ रहेगी,
और तेरी मोहब्बत भी किसी और की मोहब्बत बन चुकी होगी,
तू जब भी किसी से प्यार करे तुझे मेरी याद ज़रूर आएगी......

और मेरी जान..

मेरे जैसी मोहब्बत तुझे किसी से ना हो पायेगी.
तू शौक से छोड़ जा मुझे
अब बा कोई ग़म रहेगा....
तेरी यादों के आना अब जिंदगी ने बहुत कम रहेगा...

{सम्राट}