...

10 views

वो एक रिश्ता
दिल से,
दिल में इश्क का बीज बोया,
आंखों से आंखें मिली,
अंकुर उभरने लगा,
अभी अभी तो दो पत्ते खिलने लगे,

मन से,
मन में रखा वो यादें,
एक बेजान को जिन्दगी मिली,
कलियां उभरने लगे,
अभि अभी तो दो जानें मिलने लगे,

संसार से,
संसार में एक ' अधूरा' मैं पूर्ण हुआ,
बेगानो के बीच आशना मिला,
कभी आंसू कभी हंसी खिली,
अभी अभी तो दो पत्थर पिघलने लगे,

रिश्ता से,
रिश्तों में वो एक रिश्ता,
खुदा के भरोसे चला,
फूल चमन में खिलने लगा,
हम दो फूल मुरझाने लगे,
अभि अभी तो दो प्रेमी बिछड़ने लगे।
© Aditya N. Dani #writer