...

4 views

आंसुओ की विरासत
मेरे पास ये जो आंसूओ की समृद्धि है
सिर्फ इन्हे ही मैं अपना कह सकता....हू
और मैने ये सोच रखा है.
इस बर अगर आंसू बहने को.....
ज़ब ही तेयार होंगे इन्हे मैं रोके रखुगा और तब तक इन्हे संभाल कर रखुगा ज़ब तक नए गमो की नई खेप मुझे आकर विचलित नहीं कर देती .. तब इन्ही आसुओ की विरासत मेरे लिए सांत्वना क़ा काम करेंगी
मुझे पूरा विश्वास है