...

6 views

अत्यधिक आत्मविश्वास
#शर्त
चंदन को शर्त लगाना और फिर उसे जीतना बहुत पसंद था। हर बात पर शर्त लगाना उसकी आदत में शुमार हो गया था। इसलिए चंदन को लोग शर्तिया चंदन कह कर बुलाते थे। आज फिर उस ने शर्त लगाई थी आनंद से कि वह बड़ी हवेली के बगीचे से दस आम तोड़ के लायेगा।
शर्त के मुताबिक वह आम तोड़ने गया और दस आम तोड़ भी लिए परंतु जिस डाल पर वो चढ़ा था उसे भी अंदाजा नहीं था कि ये डाल कमजोर पड़ गई है और थोड़ी ही देर में वो धमम से नीचे गिर गया उसके पैर में चोट आ गई उससे जल्दी से उठा भी नहीं गया इतने में हवेली के पीछे से घुंघरुओं की आवाज़ आने लगी वह डर गया क्योंकि उसने सुन रखा था कि यहाँ कोई
मायावि शक्ति है इस डर से कोई भी वहाँ जाने की हिम्मत नहीं करता।
घुंघरुओं की आवाज़ सुनते ही अपने पैर को जैसे तैसे संभालता हुआ वहाँ से भागा पर जल्दबाजी में आम तो वहीं छूट गए और शर्त भी हार गया और चोट भी लगी।
आगे भविष्य के लिए उसे शिक्षा मिल गई
अत्यधिक आत्मविश्वास भी ठीक नहीं होता। कभी कभी स्थिति के अनुसार कार्य कर लेने में ही फायदा है।
© hemasinha