...

2 views

भविष्य
कभी कभी कुछ चीज़ें वक़्त पर छोड़ देनी चाहिए। हम सब कुछ अपने काबू में नहीं कर सकते और शायद यही वजह है कि ज़िंदगी इतनी उलझी हुई है। जब तक हम पिछले वाकिये को समझ पाते हैं, एक नए ही तरह का कुछ हमारे सामने हो जाता है। सारी ज़िंदगी यही सोचने में गुज़र जाती है कि आखिर ये रास्ता जा किस तरफ रहा है। तो ये सोचना तो बेकार ही है कि आज से इतने सालों बाद हम कहाँ होंगे, पर ये समझना शायद फायदेमंद होगा कि अब तक के सफर में हमने क्या सीखा, क्या पाया और क्या दिया। इतना जानकर ये सुकून तो जरूर मिलेगा कि हां हमने अपनी आज तक की उमर में कुछ तो ज़िंदगी जी है। कल क्या होगा, कैसा होगा और हम कैसे आगे बढ़ेंगे, ये तो वक़्त ही बताएगा। जो हम कर सकते हैं, वो बस यही है कि ख़ुद को क़ाबिल बनाने के साथ साथ अच्छे इंसान भी बनें। कितना भी कह लो कि आज इज़्ज़त तो बस पैसे और ओहदे की है, पर कहीं न कहीं सब जानते हैं कि दिल से दुआ और प्यार पाने के क़ाबिल सिर्फ़ एक अच्छा इंसान ही होता है।
© @Supermanreturns