...

4 views

आखिर हम कब बदलेंगे अपनी सोच ..........
आज मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने मुझे दुःख के सागर में डूबो दिया ।
मैं एक लड़की को जानता हूं , जो मुझे भी जानती है

वह मेरे पास आई और उदास होकर बोली कि क्या मैं एलियन ( दूसरी दुनिया की ) की तरह दिखती हूं ,

उसका उदास चेहरा देख मैं समझ गया कि कुछ गलत हुआ है
मैंने कहा , नहीं ,
फिर लोग मुझे ऐसे क्यों घूरते हैं , उसने बोला

मैं समझ गया था कि क्या हुआ है ,
वह लड़की उत्तर पूर्वी भारत की है , (असम)
जो बेचारे भारतीय होने पर भी भारत में ही उपेक्षा का शिकार होते हैं ........
उसकी बात का मेरे पास कोई जवाब नहीं था ,
मैं दुःखी मन से बोला कि ये जाने कब अपनी सोच बदलेंगे , ..............
शिक्षा मिल गई , तकनीक मिल गई
लेकिन सोच नहीं बदली ,
आखिर कब भारत सच में एक होगा ,
उस दिन का इंतजार है जब ऊंच नीच ,
उत्तर भारतीय , दक्षिण भारतीय, उत्तर पूर्वी भारतीय ,
सब एक होंगे, ताकि कोई क्षेत्रीयता के स्तर पर अभद्रता का शिकार न हों.............






© @herry