...

9 views

जिन्दगी जीने की कला...✍️✍️
जिन्दगी जीने का नाम है दोस्तों
इसे यूं ही दुःख में या रोते हुए
मत जियो तुम।
मत बुरा मानो किसी भी बात का
क्यों कि हम बात को
अगर पोजीटिव
एंगल से लें तो वह पोजीटिव
प्रभाव डालती है और अगर नेगेटिव
एंगल से लें तो वह नेगेटिव
प्रभाव डालती है
इसीलिए अपने विचारों को
पोजीटिव रखो और पोजीटिव
ही सोचो।
सुख दुःख तो संसार की एक
प्रणाली है‌ जो सदियों से चली
आ रही है।
इसे हम अपने हिसाब से नहीं
ढाल सकते।
काले हो ,गोरे हो , सांवले हो ,
लूले हो , लंगड़े
हो कोई फर्क नहीं पड़ता।
हमेशा ये याद रखो
कि जब बनाने वाले को हमसे कोई
समस्या नहीं है तो हम इस
संसार के तुच्छ प्राणियों
की चिंता क्यों करें।
ज्यादा सुन्दर और धनवान होना
ही मायने नहीं रखता जिंदगी में।
अगर आप अपने कर्मों और
आचरण से सुन्दर हो तो
यकीन मानिए आपको
प्यार करने वालों की संख्या
भी ज्यादा होगी
इसीलिए अपने आप को
किसी से भी
कम्पेरिजन मत करिए,आप
जैसे भी हैं
अपने आप में एक अच्छे इंसान हैं।
दुनिया का क्या है इसे तो हर किसी में
कमियां निकालने की आदत है
जब इस दुनिया ने भगवान
पर भी लांक्षन लगाये हैं फिर
आप तो इंसान हो।
इसीलिए सभी बातों को
भूलकर जिन्दगी में खुश रहो,
यही आपकी वास्तविक
जीत होगी।
प्यार करना ग़लत नहीं है
पर प्यार गलतआदमी से
करना ग़लत है इसलिए लिए
अपने पार्टनर के अच्छे बुरे
इरादों को समझें तभी कदम आगे बढ़ायें ।
इससे आप आगामी चोट
या धोखे से बचे रह सकते हैं
, और जहां तक मेरा
विचार है कि आज के जमाने में प्यार
बचा ही नहीं है,बस जिधर
देखो उधर वासना रूपी
आशिक भरे पड़े हैं।
प्यार करना है तो अपने आप से
प्यार करो , अपने भगवान
से प्यार करो तब आपको
परम शांति प्राप्त होगी
ये सब तो केवल छलावा है।

👍अपने विचार जरूर दें 👍

🙏जय श्री राधे कृष्णा 🙏



© Shaayar Satya