...

15 views

राधारानी भजन.. ( तर्ज-जायेगा जब जहां से)
तस्वीर से ना हटती मेरी नजर दिवानी -२
सोचो सामने हों राधे तो कैसा हाल होगा -२

खाली झोलियां जो भक्तों की भरती पल में
दुखियों पे मेरी राधे किरपा हैं करती पल में -२
खुशियों से तू भी फिर तो मालामाल होगा-२
सोचो......

एक बार नजर मिली तो पाओगे न हटा तुम
फंसोगे जो जहां में न पाओगे छटपटा तुम-२
श्यामा की एक झलक से तू भी निहाल होगा-२
सोचो.....

जाग जाग कर जो मैंने देखे हैं ख्वाब उनके
कब आयेंगे बता दो कोई जवाब उनके -२
दीदार जो हुआ तो फिर ...