...

2 views

# भगवान
' भगवान ' शब्द का सही अर्थ क्या है?

'भगवान' किसे कहते है?

तो चलिये अब हम 'भगवान' शब्द का सही अर्थ जानेंगे।

' भगवान ' शब्द दो शब्दों से बना हुआ है।
भग्ग + वान

भग्ग - भग्न कर देना, मुलतः नष्ट कर देना, जड़ से उखाड़ कर फेंक देना

वान - (मन के विकार - वासना, कामवासना, तृष्णा, राग, द्वेष, मोहमाया)

तो इसका अर्थ हुआ -
" जिसने अपने मन के विकार - वासना, कामवासना, तृष्णा, राग, द्वेष को जड़ से उखाड़ कर नष्ट कर दिया, जिसमें अभी वासना का भाव ही नही रहा हो, उसकी को भगवान कहते है। " जो किसी भी मोहमाया के जाल में नही फसते है।

यह बहुत ही प्राचीन अर्थ है और सही है।