...

5 views

मास्क : एक अपराध।।
#मास्क
दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है, कृपया पीली रेखा का ध्यान रखें..!, मेट्रो से आने वाले यात्रियों को पहले उतरने दे, दिल्ली मेट्रो में सफर करते वक्त फेस मास्क पहनना अनिवार्य है, ये सूचनाएं गूंज रही थी। राजीव चौक मेट्रो रोजाना की तरह आज भी शहर की एक आबादी की रौनक के साथ सजा हुआ था। साहिल food court में मजे से मोमोज का आनंद ले रहा था। खाना खत्म हुआ उसने पैसे दिए और टिस्सू पेपर से हाथ मुंह पोछते हुए मस्त चाल से बाहर निकलकर yellow line के तरफ जा ही रहा था की दिल्ली पुलिस के एक हवलदार ने उसका हाथ पकड़कर एक तरफ चलने को इशारा कर दिया, बात ये थी कि वो मास्क नहीं पहना था और तभी ही रागिनी का कॉल आ गया। मेट्रो के पास भीड़ होने की वजह से शोर हो रही थी। मैंने थोड़ा दूर जाकर रागिनी को कॉल बैक किया। रागिनी मेरे साथ पढ़ाई करती है और हम दोनों अच्छे दोस्त है। कॉल रिसीव करते ही रागिनी, साहिल के बारे में पूछने लगी। मैं ये सुनकर दंग रह गया की ये साहिल को कैसे जानती है? ना कभी मुझसे साहिल के बारे में बात की है। रागिनी के मुंह से साहिल का नाम सुनकर, मुझे अचानक साहिल की याद आई। मैंने रागिनी का कॉल ये बोलकर कट कर दिया की मैं तुमसे बाद में बात करता हूं। अब साहिल, उसे तो दिल्ली पुलिस के हवलदार ने एक तरफ होकर चलने का इशारा कर दिया था। मैंने वहां जाकर देखा तो साहिल वहां नहीं था और द्वारका जाने वाली मेट्रो का अभी समय भी नहीं हुआ था। मैंने help Centre जाकर साहिल के बारे में अनाउंसमेंट करने के लिए बोला तो उधर से जवाब मिला कि साहिल को तो दिल्ली पुलिस ले गई।

साहिल, मेरा कौन है?
रागिनी साहिल को कैसे जानती है?
और सिर्फ मास्क नहीं पहनने की वजह से दिल्ली पुलिस साहिल को गिरफ्तार तो नहीं कर सकती है?
आखिर साहिल का जुर्म क्या है?
हमलोग द्वारका मेट्रो का wait क्यूं कर रहे थे?

इन सभी का जवाब अगले part में मिलेगा...
to be continued....

© Rahul Raghav

#raghavkistory