...

1 views

एक असम्भव प्रेम गाथा।।
अबकी बार जब नायक और नायिका इस आपत्तिजनक घटना के चलते अलग हो गाए
थे और जब नायिका के जन्म का यह सत्य माता पिता को मालूम होते कि उन्हें एक इच्छा पूर्ति ईश्वरीय धरोवर मिली है तब कूड़े में फेंक दिया गया और फिर जब वहां से बालबृमचारी द्वारा नायिका को गोद लिए जाने के पश्चात् जब बालबृमचारी जी के द्वारा उसे आई एस अफसर की उपाधि मिलने के वो एक बार फिर उस फ़रिश्ते को याद करते हुए सोचने लगी कि शायद यह उस फ़रिश्ते का पूनरजनम हो।
मगर फिर उस बालबृमचारी की कुछ समय पश्चात् जब नायक दोबारा अपनी गाथा को पूरा करने के अनाथ आश्रम गया तो फिर जब वहां उसे नायिका को देखा और उसकी मां देखा तो सारी रश्मों और कसमों पूरा करते उन्होंने एक नयी पहल की शुरुआत की।।
मगर शादी होने के बाद जब नायिका को पता चला उसका पति एक जुर्म की दुनिया का बादशाह था।।
मुठ भेड़
केस फाइल
आरस्टिंगि
रिमांड
फरार
कोर्ट हाजिरी
बहस
इनकाउंटर
सदमा
यमलोक हिसाब किताब
जयकिशन पवशार -लाला जी
#अधूराशब्द
© All Rights Reserved