...

8 views

सुनो...
सुनो... मैंने दिल तोड़ना नहीं दिल रखना सीखा हैं.....
मैंने रिश्तों से खेलना नहीं रिश्ते निभाए कैसे जाते हैं वो सीखा हैं..... रिश्तों में अकड़ नहीं
"रिश्तों में झुकना सीखा हैं.:
खुद रोकर भी दूसरों के चेहरे पर हंसी सजाना सीखा हैं....
मुश्किल घड़ी में साथ छोड़ना नहीं साथ देना सीखा हैं.....
छोटी छोटी बातों में रिश्ते को तोड़ना
नहीं उन बातों को भूलकर माफ करना सीखा हैं.....
मैं अपने जीवन में केवल सकारात्मक ऊर्जा और अनुभवों को आकर्षित करती हूं। मुझे भरोसा है कि ब्रह्मांड मेरे पक्ष में काम कर रहा है और मुझे वह सब दे रहा है जो मेरा दिल चाहता है। मुझे मेरे ईश्वर और अपने कर्म पर पूरा भरोसा और विश्वास रखती हूं, क्योंकि मैं जानती हूं कि कुछ भी बहुत जल्दी या बहुत देर से नहीं होता है। मैं अपने आप को प्यार और प्रकाश से घेर लेती हूं, मैं नकारात्मकता को प्रभावित नहीं होने देती मेरे पास जो कुछ भी है उसके लिए मैं आभारी हूं