...

7 views

याद रखना अच्छे लोग हैं

ये हमेशा याद रखना दुनियां अच्छाई बुराई के संतुलन पर टिकी है
जब भी इस संतुलन को बिगड़ते देखना तो तुम इसे सम्हालने में अपना सहयोग देना।
याद रखना की तुम भी एक माध्यम हो इसे बचाए रखने के लिए।

जब मिलना किसी बुरे अनुभव से और मन कहे की लोग कितने बुरे हैं तो खुद को बताना की तुम मिली थी कभी किसी अच्छे इंसान से भी, किसी अनजान हाथों ने तुम्हारे कद से बड़े बैग को सम्हालने में मदद की थी किसी रोज किसी अनजान शहर में। और फिर कोशिश करना की बन जाओ वो अच्छा इंसान तुम किसी के लिए।

तुम्हे शिकायतें करने वाले लोग बहुत मिलेंगे जो हर रोज हर किसी की शिकायत करेंगे तुम मत बनना वो एक इंसान।

जब जिंदगी में वक्त हालात बुरे हो तो तुम पूरी ताकत से याद दिलाना खुद को सारी अच्छी चीजें जो हुईं हैं अब तक तुम्हारे साथ।

तुमने देखा होगा कहते हुए लोगों को अक्सर की ये मेरे साथ क्यों? तुम मत कहना । जो अच्छा हुआ उसे बिना सवाल के अपनाया था ना? तो इसे भी अपनाना बिना किसी क्यूं के।

#जिंदगी_चलती_रहे

©प्रिया सिंह

© life🧬