...

4 views

एक रिश्ता ऐसा भी....
पहले तो दिल से दिल से दिल से दिल - ओ - जान से उनका शुक्रिया....

एक दिन मेरी ज़िंदगी में ऐसा वक़्त आया, ऐसा लग रहा था जैसे कोई होना चाहिए जिससे मैं मेरे दिल की बात कर सकू, उसे दिल का हाल बता सकूँ।

फिर मुझे किसी के बारे में ध्यान में आया, उस वक़्त लगा जैसे ये फरिश्ता है मेरे लिए खुदा ने इन्हें मेरे लिए फरिश्ता बनाया है। मुझे लगा के मैं इनके साथ मेरी सारी दिल की...