...

4 views

एक असम्भव प्रेम गाथा अनन्त।।
समर्पण -यह एक शब्द है जो इस गाथा का एक मात्र लक्ष्य है । क्योंकि इस युग समर्पण ना होने के कारण सिर्फ एक सौदे का कुंड है जहां सब एक दूसरे की जरूरत है और मूल्य एक ही है सिर्फ अर्थ एक आवश्यकता ही आवश्यकता है।। इसलिए एक असंभव प्रेम गाथा के अपूर्ण रह जाने अनेक कारण हैं। विचार प्रवाह मंच एक प्रेम गाथा से समर्पण भाव खत्म देता है । यहां सब को एक दूसरे से सेवाभाव में कुछ ना कुछ चाहिए इसलिए ऐसे में प्रेम गाथा का अन्त निशिचित है क्योंकि जहां इच्छा वो वहां मूल्य वास और जहां स्वार्थ स्थान प्राप्त हो वहां कर्म वास जिसे श्री कृष्ण के चक्र द्वारा संचालित किया गया है ।।
इसलिए भाग में प्रेम गाथा अपूर्ण और पूर्ण होने का क्या प्रभाव पड़ेगा आईए अब वो समझते हैं ।। जानते कि इस गाथा के पूर्ण होने पर श्री हरि के चक्र पर क्या प्रभाव पड़ेगा । "क्या ऐसा भी हो सकता है कि समय ठहर जाए।।
#महत्वपूर्ण
© All Rights Reserved