...

2 views

छोटू ...........
एक आदमी को एक सड़क के किनारे एक बच्चा रोते हुए मिला ,
उसकी उम्र लगभग 3 या 4वर्ष होगी
उस आदमी ने बच्चे से पूछा क्यों रो रहे हो ,
बच्चा कुछ नहीं बोला बस मम्मी , पापा कह कर रोता रहा ,
उस आदमी ने बच्चे से पूछा तुम्हारे मम्मी पापा नहीं मिल रहे क्या ,
बच्चे ने रोते हुए हां में सर हिलाया ,
आदमी ने बच्चे को चुप कराने की कोशिश की ,
और उससे उसके घर पता जाना चाहा
बच्चे को कुछ नहीं पता था l
उसने पास की दुकान से एक चिप्स का पैकेट लेकर बच्चे को दिया बच्चे ने लेने से मना कर दिया और रोता रहा ,
अच्छा तुम्हारा नाम क्या है , अगर तुम अपना नाम बताओगे तो मैं तुम्हे तुम्हारे घर , तुम्हारी मम्मी पापा के पास पहुंचा दूंगा ,
ये सुनकर बच्चा चुप होगा
और अपने हाथ से आंसू पूछते हुए
हकलाती सी जुबान से बोला छोटू......
उस आदमी ने कहा छोटू मैं तुम्हारे पापा को जानता हूं चलो मेरे साथ , ये कहते हुए उसने बच्चे को गोद में उठा लिया , और उसे अपने साथ लेकर जाने लगा फिर बच्चे ने अपने एक हाथ में चिप्स का पैकेट पकड़ लिया , बच्चा सिसकी लेकर रोता रहा
आदमी ने जाकर पुलिस को सूचना दी और सारी बात बताई और बच्चे को पुलिस के पास छोड़ कर चला गया

कुछ महीने बाद वह आदमी उस बच्चे से फिर मिला , जो से कूड़े के ढेर से प्लास्टिक का सामान चुग रहा था ,
वह आदमी ये देख कर दंग रह गया और
उस बच्चे से पूछा तुम्हारे मम्मी पापा मिल गए ,
बच्चे ने ना में सिर हिलाया ,

फिर तुम किसके साथ हो , आदमी ने पूछा
अपने दोस्तों के साथ , बच्चे ने हाथ की उंगली से उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा ,
जो कुछ दूर खुद भी एक कूड़े के ढेर से प्लास्टिक चुग कर एक बोरे में रख रहे थे
उनकी उम्र भी 8 से 12 वर्ष होगी

उन्होंने बच्चे को आवाज लगाई की छोटू इधर आ जा
यहां खूब प्लास्टिक की बोतल हैं
बच्चा दौड़ कर उन के पास चला गया

और आदमी स्तब्ध खड़ा रह गया ............

सायेद उस बच्चे ने इन कुछ महीने में जीना सीख लिया था..............