...

10 views

ज़िंदगी की जंग
हमने अक्सर प्रेमी जोड़े को ये कहते हुए सुना है कि अगर आपको कुछ हो गया तो मैं भी नहीं जी पाऊंगी, जीते जी मर जाऊंगी। ये सब सुनने में काफ़ी दुखदाई और दर्दनाक लगता है, इसमें जोड़े का एक दूसरे के प्रति अनंत प्रेम झलकता है,पर सच्चाई तो ये है कि किसी के चले जाने से ज़िंदगी नहीं रुकती, हां खालीपन ज़रूर लगता है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। हमें उस शख़्स की पल पल याद सताती रहती है पर हम बेबस आंसू बहाने के अलावा और कर भी क्या सकते हैं। मेरे सामने का ही एक हादसा मैं यहां आप सब से साझा करना चाहती हूं,मेरी एक दोस्त थी जिनकी विवाहिता ज़िंदगी अच्छे से परिवार के साथ कट रही थी। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। विवाह को भी तकरीबन दस साल हो गए थे। दोनों अच्छी नौकरी में थे और ख़ुशी ख़ुशी जीवन व्यतीत कर रहे थे कि अचानक दोस्त के पति की सेहत एक दिन...