...

5 views

सोच का परिणाम
#टीचर
आज टीईटी का परिणाम घोषित हुआ है, शैलेंद्र भी पास हुए है। घर में खुशी का माहौल है। वो क्या है पांडेयपुर मोहल्ले में जनरल कास्ट का लडका एक ही बार में वो भी बिना किसी घूंस के पास हुआ है, कोई कम बात थोरे ना है जी! शैलेंद्र खुश है की अब वो अपने तरीके से बच्चों को इतिहास की सैर करवाएंगे।
शैलेंद्र अब इस बात को बहुत खुशी खुशी रिया को बताने जा रहा था । रिया उसकी बचपन की दोस्त थी शायद दोनों अब शादी भी कर लेते ।

रिया का घर बिल्कुल पास आ चुका था और रिया पहले से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और कहीं ना कहीं उसके मम्मी पापा भी अपने होने वाले दामाद में सरकारी नौकरी की पहचान देख रहे थे ।

।रिया भी सरकारी नौकरी करती थी । दोनों उच्च जाति वाले में भी आते थे ।रिया के घर पास आते आते ,शैलेंद्र ने न जाने कितने सपने देख डाले ।जब रिया के घर का दरवाजा खुला और उसकी माताजी ने उसका पूरे जोर-शोर से स्वागत किया और उसने बताया कि यह जो मिठाई के डब्बे में लेकर आया हूं ।यह मेरी सरकारी नौकरी लग गई है , तो उसके माता-पिता भी बहुत खुश हुए और रिया की तरफ बहुत गौर से देखने लगे ।

रिया शर्र्माई सी एक कोने में खड़ी थी । जल्दी-जल्दी सारा खाना-पीना टेबल पर सज गया और सब बातें करने लगे ।

अब बातें आई पोस्टिंग की तो अचानक शैलेंद्र ने कहा कि मेरी जो पोस्टिंग है ना इस शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर है तो रिया के पापा बोले इसमें कौन सी बड़ी बात है ?

मैं इतने ऊंचे सरकारी ओहदे पर हूं ,मैं तुम्हारी पोस्टिंग इधर करवा दूंगा । तुम बताओ कि तुम कौन से डिपार्टमेंट में काम करना चाहोगे ।

शैलेंद्र रिया के पापा का मुंह देखने लगा । उसने धीरे से कहा डिपार्टमेंट ? तो रिया के पापा ने कहा कौन से डिपार्टमेंट में...