...

15 views

अनमोल सीख(एक कौवे की कहानी)
कृपया ज़रूर पढ़ें,

एक समय की बात है
कि एक कौवा
आसमान में उड़ता
जा रहा है
और उसके मुंह में
एक रोटी का टुकड़ा था
जिसे वो कहीं से उठा
कर लाया था
पर आश्चर्य की बात यह थी
कि उस कौवे के पीछे
सैकड़ों कौवे पड़े हुए थे
जो उस कौवे के मुंह में
लगी रोटी को छीनना
चाहते थे
वो कौवा जिधर भी जाता
सारे कौवे उसके
पीछे पीछे उधर ही जाते
उन कौवे ने उस कौवे को
चोंच मार- मार के
लहूलुहान कर दिया था
उसका क्या बस चलता??
फिर भी वो उडता ही
जा रहा था
फिर एक समय ऐसा आया
कि उसने वो रोटी का
टुकड़ा अपनी चोंच में
से नीचे छोड़ दिया
जैसे ही रोटी का टुकड़ा
नीचे गिरा एक दूसरे
कौवे ने उस टुकड़े को लपक लिया
फिर क्या था
सारे कौवे उस कौवे को
छोड़ कर दूसरे कौवे
के पीछे पड़ गए ....।।

इस कहानी से हमें यही
सीख मिलती है कि
जिस वस्तु या व्यक्ति
के चाहने वाले अधिक
हों उसे छोड़ देने में ही
भलाई है
वरना आपको कुछ भी
हासिल नहीं होगा
और आपका बहुमूल्य
समय भी नष्ट होगा
पर आप एक न एक
दिन उस वस्तु या व्यक्ति
को छोड़ने पर अवश्य
विवश हो जायेंगे
और ये भी हो सकता है कि
आपको मानसिक या
शारीरिक चोट भी
पहुंचाई जाये
उस कौवे की तरह

कहानी बढ़िया लगी हो तो
लाइक कमेंट करें

© Shaayar Satya