...

3 Reads

अरे जो चुनोगे वही मिलेगा ना।
हर राशि के अपने दोष गुण होते हैं....
किंतु हमें अपने गुणों के सहारा लेके अपने दोषों से उपर उठना होता हैं,
ये नहीं के उसको लेके गौरवान्वित महसूस करो
अथवा भयभीत महसूस करो
और उसी में महज़ अटक के रह जाओं।
व्यक्ति को ख़ुद पर काम करना होता हैं,
और आधा अधूरा नहीं
पूर्ण समर्पण के साथ काम करना होता हैं।
ख़ुद पर!
इसके बिना कोई उपाय नहीं...

क्योंकि जो भीतर हैं वही तुम्हें बाहर दिखेगा।
भीतर भय हैं तो बाहर का दृश्य भयावि दिखेगा।
भीतर प्रेम हैं तो सबकुछ प्रेमपूर्ण देखेगा।
भीतर सत्य हैं तो बाहर भी सत्य ही दिखेगा
महज़ सत्य ही दिखेगा!
#scorpions🤦‍♀️

23.6.2024
4.56pm