...

5 views

आत्मविश्वास
हम जानते हैं कि ज़िंदगी का कड़वा सच क्या है। पर फिर भी हम किसी न किसी से, किसी न किसी तरह की उम्मीद लगाकर बैठ जाते हैं कि शायद इस बुरे दौर में ये इंसान मेरी सहायता करेगा। लेकिन आप कितनी भी उम्मीद रखें किसी से भी, अंततः आप ख़ुद वह इंसान हो जो अपनी सहायता खुद करेगा। हम ज़िंदगी के सफ़र में बहुत बारी ऐसे पड़ावों से गुज़रते हैं जिसमें आपके घरवाले तक आपका साथ नहीं देते। इसलिए ये बात हमेशा गांठ बांधकर रखो कि कोई अन्य व्यक्ति नहीं, तुम स्वयं ही खुदकी सहायता करोगे। तुम्हारा आत्मविश्वास ही तुम्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरणा देगा। खुद पर यकीन रखो।
© Gourav Bhagat