...

52 views

आजादी या गुलामी
आजादी के इतने सालों बाद भी हम बेटियां आजाद नहीं।
आजादी हम मांगे तो किससे मांग?
सभी दिलासा देते हैं साथ नहीं, सभी बोलते हैं करते नहीं, आजादी के इतने सालों बाद भी हम बेटियां आजाद नहीं
माना थोड़ी गलती हमारी भी है
पर इसका मतलब हम खामोश नहीं है
माना थोड़ी गुस्ताखियं हमसे भी हुई है पर इसका मतलब हम कुछ करेंगे नहीं
आजादी के इतने सालों बाद भी हम बेटियां आजाद नहीं
तुमने हमें सिर्फ संतोषी रूप में देखा है।
अब तुम्हें हमें काली रुप में देखना होगा
आजादी के इतने सालों बाद भी हम बेटियां आजाद नहीं
अब तुम अपनी औकात में रहो क्योंकि अब हम अपनी औकात तुम्हें दिखाएंगे।
आजादी के इतने सालों बाद भी हम बेटियां आजाद नहीं
अगर कोई हमारे अंग पर ढंग पर टिप्पणी करेगा तो उसका मुँह तोड़ जवाब नहीं बल्कि उसका सर कलम करके जवाब देगे।
आजादी के इतने सालों बाद भी हम बेटियां आजाद अब खुद से होगे।