...

24 views

वो शख्स आइने सा 🌸
जिसे नज़रे तकती रहीं थीं
उसकी नज़रों में अक्स किसी और का रहा


ख्वाबों ख्यालों मे डेरा डाल
वो शख्स किसी को बेघर कर गया

खूबसूरत वो गुलाब की मानिद
बिन छुए मानों रूह को ज़ख्मी कर गया


मरता था आईना जिसकी मुस्कुराहट पर
नमी आंखों में देख ऐसे मुकरा जैसे कभी मिला ही नहीं था


© पलक शर्मा

#Shayari #lines #poem #WritcoQuote
#thoughts