...

16 views

भूल जा....❤️❤️✍️✍️ (गजल)
हसीन चेहरों पर ऐतबार,भूल जा
आज के जमाने में प्यार, भूल जा

किसी और को मनाने में व्यस्त हो
ऐसे दिलवर को मेरे यार,भूल जा

तू गलतफहमी में जी रहा 'सत्या'
नहीं करेगा वो इंतजार, भूल जा

कुछ कमियां मैं भी भूल जाऊं तेरी
कुछ बातें तू भी दो चार,भूल जा

तुम मूल भी गंवा चुके हो साहब
मोहब्बत रह गयी उधार,भूल जा

बहारों ने किया है वीरां चमन को
उजड़े गुलशनों में बहार, भूल जा

जिनके दिल में दया का भाव न हो
ऐसे लोगों में कोई सुधार, भूल जा


© Shaayar Satya