...

17 views

गीत...💔💔✍️✍️े(चले जाइए)
तुम मुझे छोड़कर गर खुशी से रहो
तो मुझे छोड़ करके चले जाइए
ढूंढ लोगे जो तुम मुझसे बेहतर कहीं
तो चलो होड़ करके चले जाइए
तुम मुझे......

तेरे दामन में खुशियां भरी हों बहुत
तेरे जीवन में कोई कमी न रहे
तेरे अश्कों को आंखों में भर लूंगा मैं
तेरी अंखियों में कोई नमी न रहे
गर खुशियां तुम्हारी बुलाती तुम्हें -२
तो तुम दौड़ करके चले जाइए
तुम मुझे......

जिस घड़ी तुमको मुझसे अलग होना हो...