...

11 views

भारत की युवा शक्ति और शिक्षा
युवाओं की भीड़ यहां
पर, मार्गदर्शिका गायब है
कोरी कोरी डिग्रियों की जमावट
पर, जीने की कला नदारद है

युवाओं की ताकत को पहचानो तुम
कोरे अंको से इनको ना मापो तुम
सोचो तो- क्या जापान क्या अमेरिका
जब मिलकर ये कुछ नया करेंगे
कहां होगा अपना भारत
जब मिलकर ये एक नई राह चुनेंगे


हे सरकार! अब तो जागो तुम
रट्टू शिक्षा हो गई पुरानी
डिस्कवरी लर्निंग ला दो तुम
रट चुके ये अब बहुत
कुछ नया अब इनको सिखा दो तुम

प्रश्न पत्र में जब याद किया हुआ पूछते
उसे रोट लर्निंग कहते हैं
तथ्य देकर जब एनालिसिस पूछते
उसे डिस्कवरी लर्निंग कहते हैं
ब्लैक बोर्ड पर साइंस सीखते
उसे रोट लर्निंग कहते हैं
वाद विवाद और प्रयोग करके सीखते
उसे डिस्कवरी लर्निंग कहते हैं
गलती पर जहां मार पड़े हमको
उसे रोट लर्निंग कहते हैं
गलती कर कर जहां खुद से सीखते
उसे डिस्कवरी लर्निंग कहते हैं
रटने पर जो विश्वास आता
वो अंक पाकर खत्म हो जाता
कर कर जो विश्वास आता
वो जिंदगी भर साथ निभाता
कुछ नया स्किल सिखाता
कुछ नया इंटरेस्ट बनाता
जीवन की राह पर हमको
खुद से संघर्ष करना सिखाता


Salute to a few people in India who started their own school , although they can't avoid the system fully ...
One good example is from West Bengal .
( search "west bengal school where teacher don't teach rediff" in Google)

-----------------------------------------...