...

8 views

दृश्य
औसतन हर आँख
खींचती है सुन्दर दृश्य
लहलहाते, मुस्कुराते, नाचते-गाते
और महफ़िल सजाते दृश्य
श्रव्य दृश्य, दीप जलाते फीता काटते
कटाते, रैलियों में उतर आते दृश्य,
कितनी ऊँचाईयों के, गर्वित होने के,
लबालब रौशनी से चौंधियाते दृश्य
अकारण भी देख ही लेती है आँखें
आस-पास के, पास-पड़ोस के
दृश्य खोजी...