...

6 views

अलग हूँ मैं
जब कोई मेरे जैसा नहीं इस दुनिया में
तो किसी और की तरह क्यों बनूँ मैं
जब हूँ मैं सबसे अलग तो
इस बात पर नाज क्यूँ न करूँ मैं


जब मुझ पर रहमत है खुदा की तो
थोड़ा प्रयास क्यूँ न करूँ मैं
हाँ ख्वाब थोड़े अलग है पर उन्हें मुकम्मल
करने की कोशिश क्यूँ न करूँ मैं।